नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर साउथ वेस्ट दिल्ली के सागरपुर में सुरक्षा के इंतजामों को पुख्ता करने के लिए इलाके के मार्केट का निरीक्षण किया. साथ ही दुकानदारों को अनजान गतिविधियों ने सचेत रहने की हिदायत दी. निरीक्षण के दौरान एसएचओ ने दुकानदारों को चाइनीज मांझा ना बेचने की हिदायत भी दी.
SHO ने मार्किट में निरीक्षण किया
चाइनीज मांझा बेचने पर मुकदमा दर्ज करने की हिदायत
सागरपुर थाने एसएचओ सूबे सिंह अपनी टीम के साथ इलाके में गश्त करते हुए गांधी मार्किट पहुंचे. सागरपुर की गांधी मार्केट में पैदल मार्च करते हुए एसएचओ ने सुरक्षा का जायजा लिया. मार्केट में पतंग दुकानदारों के मांझे को चेक करते हुए पुलिस ने चाइनीज मांझा ना रखने की हिदायत दी. साथ ही कहा कि अगर दुकानदार के चाइनीज मांझा बेचा तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा.
सागरपुर मार्किट दुकानदारों को पुलिस ने सावधानी बरतने को कहा. दुकानदारों को कहा गया कि अगर कोई अनजान व्यक्ति, संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दे. दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर 14 अगस्त की रात को पुलिस का पहरा ज्यादा हो गया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए सागरपुर थाने की पुलिस इलाके की सुरक्षा में लगी है.
सागरपुर की गांधी मार्केट के प्रधान विकास ने ईटीवी भारत को बताया कि उनकी मार्किट में दुकानदार पहले ही सागरपुर पुलिस के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर अपनी सुरक्षा के साथ-साथ हर ग्राहक के लिए सतर्क हैं. हर दुकानदार ने प्राइवेट गार्ड रखे हुए हैं. पुलिस कर्मियों ने लोगों को बताया कि लगातार पुलिस की गश्त मार्केट में बढ़ाई गई है. सागरपुर के निवासी अपने घर पर ही स्वंतत्रता दिवस मनाए. दिल्ली पुलिस आपके साथ खड़ी है.
SHO ने की दुकानों में मांझे की चेकिंग
सागरपुर एसएचओ सूबे सिंह ने कहा कि दिल्ली की सड़कों पर चाइनीज मांझे से स्कूटर-बाइक सवार व्यक्ति के घायल होने की ज्यादा सूचना मिलती रहती हैं. जिसके मद्देनजर एसएचओ ने पंतग दुकानदारों से चेंकिग करते हुए हिदायत दी कि मार्केट में चाइनीज मांझा बेचने पर सीधा मुकदमा दर्ज होगा. साथ ही चालान भी कटेगा.