नई दिल्लीः साउथ वेस्ट जिला के सागरपुर थाना की पुलिस टीम ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली मोटरसाइकिल, गोल्ड चैन, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया गया. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान आकाश उर्फ नकता और दीपक उर्फ लाला के रूप में हुई है.
सागरपुर पुलिस ने दो स्नैचरों को किया गिरफ्तार, महिला से छीना था बैग - डीसीपी देवेंद्र आर्या
सागरपुर पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने रघु नगर इलाके में एक महिला का बैग छीन लिया था, जिसमें उसके मोबाइल फोन समेत अन्य जरूरी कागजात थे.
डीसीपी देवेंद्र आर्या के अनुसार रघु नगर इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से बैग छीन लिया था, जिसमें उसके मोबाइल फोन समेत अन्य जरूरी कागजात थे. इसके बाद सागरपुर थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई. एसीपी दलीप सिंह की देख-रेख में एसएचओ सूबे सिंह की टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए. फिर लोकल इंटेलिजेंस की मदद से एक बदमाश को धर दबोचा.
बदमाश की निशानदेही पर उसके साथी दीपक उर्फ लाला को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से पुलिस ने सोने की दो चैन बरामद की. जानकारी के अनुसार आकाश पर अलग-अलग थानों में लूट और स्नैचिंग के 27 और दीपक पर 4 मामले दर्ज हैं. अब पुलिस टीम इनसे पूछताछ कर अन्य मामलों का खुलासा करने में जुटी हुई है.