दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कार बैटरी चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश, सागरपुर पुलिस ने 6 लोग किए गिरफ्तार - sagarpur car battery thieves arrest

सागरपुर पुलिस ने साउथ वेस्ट दिल्ली में कार बैटरी चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश किया. पुलिस ने दो रिसीवर सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

sagarpur car battery thieves arrest
सागरपुर कार बैटरी चोर गिरफ्तार

By

Published : Sep 10, 2020, 10:37 AM IST

नई दिल्ली:सागरपुर थाना की एंटी स्नैचिंग टीम ने कार बैटरी चुराने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से 4 बैटरी चुराने वाले चोर, जबकि 2 बैटरी खरीदने वाले रिसीवर हैं. इनके पास से सागरपुर पुलिस टीम ने 18 चुराई हुई बैटरी और 3 कार बरामद की हैं.

सागरपुर पुलिस ने बैटरी चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश किया

सागरपुर पुलिस थाने में एक दिन में कार बैटरी चोरी के 4 मामले दर्ज हुए, जिनमें गली में खड़ी कारों से बैटरी चुराई गई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली कैंट एसीपी दिलीप सिंह की देखरेख में सागरपुर एसएचओ सूबे सिंह, सब इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल समर, कॉन्स्टेबल सुनील, धीरज, शमशेर, और कॉन्स्टेबल राजेंद्र की टीम को लगाया गया.

सीसीटीवी से हुई पहचान

वारदात वाली जगह का सीसीटीवी चेक कर मोहम्मद जीशान नाम के चोर की पहचान की गई. जो पहले भी बैटरी चोरी की 10 वारदातों में शामिल था. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए तुरंत यूपी के मुस्तफाबाद नाले के पास ट्रैप लगाया और गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि बैटरी चोरी की इन वारदातों में वो शामिल है और उसके साथ उसके दोस्त चांद मोहम्मद, अबनिश पाल और उदयवीर पाल भी शामिल है. इसके अलावा उसने पुलिस को ये भी बताया कि चारों ने ये बैटरियां संजय पाल को बेची हैं.

आरोपी के साथी और रिसीवर गिरफ्तार

पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक-एक करके उसके सभी साथियों और रिसीवर संजय पाल को गिरफ्तार कर लिया. संजय पाल की निशानदेही पर दूसरे रिसीवर मोहम्मद जावेद को भी यूपी के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया.

वहीं पुलिस अभी भी इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर आगे की छानबीन कर रही है, ताकि चोरी किया गया अन्य सामान भी बरामद हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details