नई दिल्ली:सफदरजंग एंक्लेव थाना पुलिस ने एक दंपति को गिरफ्तार किया है. ये पति-पत्नी बैंक से होम लोन लेने के बाद, उस घर को बेचकर फरार हो गए थे. बैंक की शिकायत के बाद पुलिस ने करीब पांच साल की तलाश के बाद विजय अग्रवाल और उसकी पत्नी पूजा अग्रवाल को पश्चिम विहार इलाके से गिरफ्तार कर लिया. दोनों वहां नाम बदल कर रह रहे थे.
डीसीपी देवेंद्र आर्या ने बताया कि 30 जून 2014 को डीएचएफएल बैंक के मैनेजर भूपेंद्र सिंह ने सफदरजंग एंक्लेव थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें बताया था कि विजय अग्रवाल और उसकी पत्नी पूजा ने पीड़ागढ़ी स्थित एक मकान पर बैंक से 15 लाख रुपये का होम लोन लिया था, पर कुछ ही ईएमआई देने के बाद उन लोगों ने ईएमआई जमा करना बंद कर दिया था.
'मकान बेचकर हुए थे फरार'