दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सदर बाजार: 60-70 साल पुरानी बिल्डिंग में नोटिस देने के बावजूद भी रह रहे थे लोग - सदर बाजार 60-70 साल पुरानी बिल्डिंग में नोटिस

दिल्ली के सदर बाजार थाना इलाके में मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे एक मकान गिर गया. यह हादसा कुरैशी नगर में हुआ है. बिल्डिंग गिरने को लेकर एमसीडी ने पहले ही नोटिस दिया था, लेकिन वहां रहने वाले लोगों की लापरवाही के चलते आज ये हादसा हुआ.

sadar bazar building collapse update delhi
बिल्डिंग को नोटिस भेजने के बाद भी रह रहे थे लोग

By

Published : Feb 9, 2021, 4:19 PM IST

नई दिल्ली: मंगलवार सुबह सदर बाजार में जो बिल्डिंग गिरी है, उसको लेकर एमसीडी द्वारा पहले से ही नोटिस दिया गया था, लेकिन वहां रहने वाले लोगों की लापरवाही के चलते मंगलवार को उन्हें इस हादसे का सामना करना पड़ा.

बिल्डिंग को नोटिस भेजने के बाद भी रह रहे थे लोग

60-70 साल पुरानी थी बिल्डिंग
स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि यह बिल्डिंग लगभग 60-70 साल पुरानी थी, जिस को खाली करने के लिए एमसीडी द्वारा नोटिस भी दिया गया था. बिल्डिंग के गिरने से घायल हुए एक व्यक्ति ने बताया कि इस बिल्डिंग में रहने वाले लोग जबरन यहां रह रहे थे. न तो वे लोग इस बिल्डिंग को खाली कर रहे थे और न ही इस बिल्डिंग में कोई निर्माण कार्य होने दे रहे थे.

ये भी पढ़ें:-सदर बाजार इलाके में मकान गिरा, पांच लोग दबे, सीएम ने जाहिर की चिंता

कानूनी कार्रवाई करने की मांग
कुरेश नगर वार्ड से सलाउद्दीन कुरैशी ने बताया कि इस बिल्डिंग में अराजकतत्व रहते थे, जो मकान खाली नहीं कर रहे थे. उन लोगों से मकान मालिक भी काफी परेशान थे. इसलिए उनकी मांग है कि पुलिस उन लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details