नई दिल्लीःनारायणा बिहार इलाके के ई ब्लॉक में आरडब्ल्यूए ने स्वर्गीय भगवान मनसुखानी की याद में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया.
नारायणाः RWA और दिल्ली पुलिस ने मिलकर किया पौधारोपण - राजन अरोड़ा
नारायणा बिहार के ईं ब्लॉक में आरडब्ल्यूए और एसएचओ हरिकिशन के द्वारा पौधारोपण किया गया. इस दौरान आरडब्ल्यूए के सदस्य राजन अरोड़ा और एसएचओ हरिकिशन ने पौधों का महत्व समझाया.
आरडब्ल्यूए के सदस्य राजन अरोड़ा ने बताया कि समाजसेवी मनसुखानी ने यहां काफी संख्या में पेड़-पौधे लगाए थे और आज उनके ही याद में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़-पौधे बहुत आवश्यक है.
राजन अरोड़ा ने कहा कि पौधों से ही स्वच्छ हवा मिलती है. आरडब्ल्यूए आगे भी इसी प्रकार के कार्यक्रमों को करता रहेगा. इस दौरान नारायणा थाने के एसएचओ ने भी अपने नाम से पौधे लगाए. एसएचओ हरिकिशन ने कहा कि बरसात के मौसम में पौधे लगाना चाहिए, ताकि दिल्ली हरा-भरा हो. इस दौरान संजीव सेतिया, विजय बत्रा, कपिल गुप्ता सहित गणमान्य मौजूद रहे.