दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजेन्द्र नगर में सड़क किनारे खड़े व्यक्ति काे हथियार दिखाकर लूटा, वारदात CCTV में कैद - राजेन्द्र नगर की वारदात CCTV में कैद

दिल्ली पुलिस के लगातार कोशिशों के बावजूद राजधानी दिल्ली में लूटपाट की वारदात में कमी नहीं आ रही है. सेंट्रल दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में लूटपाट का एक मामला सामने आया है. इसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हाे रहा है.

हथियार दिखाकर लूटा
हथियार दिखाकर लूटा

By

Published : Jun 9, 2022, 10:29 PM IST

नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में लूटपाट का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. इस सीसीटीवी फुटेज को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि राजेंद्र नगर इलाके में नितिन धवन नामक शख्स से चार लोगों ने बेखौफ होकर किस तरह पिस्टल की नोक पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है.

उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना से पूछा है कहा कि जिस तरह लूट की वारदात लगातार हो रही है, उससे लगता है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था है ही नहीं. गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करवाने की बात कही है. इस वीडियो को ट्वीट करने के बाद दिल्ली पुलिस ने उस पर रिप्लाई किया है.

लूट की वारदात CCTV में कैद.

इसे भी पढ़ेंःगाजियाबाद में चोरों ने निकाला गाड़ी चोरी का अनोखा फार्मूला, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

पुलिस ने कहा कि मामले की सूचना मिलते ही तुरंत राजेन्द्र नगर थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्दी ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details