नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में लूटपाट का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. इस सीसीटीवी फुटेज को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि राजेंद्र नगर इलाके में नितिन धवन नामक शख्स से चार लोगों ने बेखौफ होकर किस तरह पिस्टल की नोक पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है.
उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना से पूछा है कहा कि जिस तरह लूट की वारदात लगातार हो रही है, उससे लगता है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था है ही नहीं. गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करवाने की बात कही है. इस वीडियो को ट्वीट करने के बाद दिल्ली पुलिस ने उस पर रिप्लाई किया है.