नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम जिले के वसंत कुंज साउथ थाने की पुलिस टीम ने स्पेशल 26 मूवी की तरह फिल्मी स्टाइल में डाका डालने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से तीन लूटे गए लैपटॉप, एक आईपैड, एक कैमरा, कपड़े और घड़ी बरामद की है.
आरोपियों की पहचान संजय कपूर, सुमित कुमार, मनजीत कुमार रघुवेंद्र कुंडू, सौरव भाटिया, मदर सेज नजीर के रूप में की गई है. ये आरोपी दिल्ली और हरियाणा के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
15-16 मार्च की है घटना
डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि 15 16 मार्च की रात में तीन चार व्यक्ति गांव बिटोनी वसंत कुंज में होंडा अमेज कार में आए और एक सुशांत राज के स्वामित्व वाले कॉल सेंटर के दरवाजों को जबरन तोड़ दिया. उस समय कार्यालय बंद था लेकिन उसके अंदर एक सुरक्षा गार्ड मौजूद था इसके बाद उन्होंने वहां तोड़फोड़ की और सुरक्षा गार्ड को पीटा और खुद को दिल्ली पुलिस के व्यक्ति के रूप में पेश किया. इसी बीच मालिक भी जाग गए जिसके बाद उन्होंने उसे दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के पुलिस अधिकारियों के रूप में पेश किया. जब सुरक्षा गार्ड ने कार्यालय के मालिक को फोन करने को उन्होंने उसे पीटा और कार्यालय में से कई सामान लूट कर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी.