महिला से कंगन लूट कर भाग रहा था आरोपी, पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा - नजफगढ़ में लूट
दिल्ली के नजफगढ़ थाना की पुलिस टीम ने एक महिला के साथ लूटपाट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से महिला से लूटे हुए दो कंगन बरामद किए गए हैं. वहीं मामले में शामिल आरोपी के दोस्तों की भी तलाश की जा रही है.
महिला से कंगन लूट कर भाग रहे आरोपी को पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा
नई दिल्ली:नजफगढ़ थाना की पुलिस टीम ने एक महिला से कंगन लूट कर भाग रहे लुटेरे को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से दो कंगन बरामद किए गए हैं. इसकी पहचान सोनू उर्फ गंजा के रूप में हुई है, जो हरियाणा के रेवाड़ी जिले का रहने वाला है.
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, नजफगढ़ एसएचओ की देख-रेख में पीएसआई आकाश, कॉन्स्टेबल रमेश और राजकुमार सोम बाजार इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि कुछ लोग एक युवक के पीछे भाग रहे हैं. पुलिस टीम ने मामले को भांपते हुए युवक पीछा करना शुरू किया और उसे धर दबोचा. उसी दौरान पीड़ित महिला भी मौके पर पहुंची तो पुलिस को पता लगा कि युवक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जिसके बाद उसकी तलाशी में दो कंगन बरामद किए गए.
साथियों की तलाश जारी
पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान पर नजफगढ़ थाने में मामला दर्ज करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है और अब उससे पूछताछ कर उसका फरार साथियों की तलाश की जा रही है.