दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लूट और छीना-झपटी करने वाले शातिर को पुलिस ने दबोचा - CRIME

दिल्ली में पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है. शातिर लुटेरा लूट और छीनाझपटी के 10 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है.

दिल्ली में पुलिस ने एक लूटेरे को गिरफ्तार किया

By

Published : Jul 6, 2019, 3:20 AM IST

Updated : Jul 6, 2019, 11:20 AM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला दिल्ली के किशनगड़ इलाके का है, जहां पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है जो 10 से अधिक लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है.

दिल्ली में पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

बदमाश आरोपी की पहचान राजा सिंह (23) के रूप में हुई है. यह चिराग दिल्ली का में रहता है.

जाने क्या था मामला
डीसीपी साउथ वेस्ट देवेंद्र आर्य के अनुसार जिले में बढ़ती लूटपाट की वारदातों को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी थानों में वाहन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे.

इस दौरान देर रात पुलिस वाहनों की जांच कर ही रही थी तभी एक युवक ने पुलिस को देख बाइक यूटर्न कर फरार होने की कोशिश करने की. कागजात मांगे तो वह कागजात नहीं दिखा पाया. पूछताछ करने पर पता चला कि बाइक मालवीय नगर से चोरी की गई थी. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए.

देशी कट्टा समेट दो जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस ने दावा किया है कि लूटेरे ने अब तक 10 से अधिक छिनैती और लूट की वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपी के पास से पुलिस ने देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है.

Last Updated : Jul 6, 2019, 11:20 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details