इस्कॉन मंदिर के पास बुजुर्ग महिला से लूट - द्वारका में लूट के आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली के द्वारका इस्कॉन टेंपल के पास एक बुजुर्ग महिला के साथ लूट के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने बुजुर्ग महिला को घायल कर उसकी ज्वेलरी लूटकर और और फरार हो गये थे.
नई दिल्ली: द्वारका इस्कॉन टेंपल के पास एक बुजुर्ग महिला के साथ लूट की घटना हुई. बदमाशों ने महिला को घायल कर उसकी ज्वेलरी लूट ली और और फरार हो गये. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से महिला की ज्वेलरी बरामद कर ली गई है.
डीसीपी संतोष मीणा ने बताया कि 11 अगस्त को इस वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर हेड कांस्टेबल रजनीश और कांस्टेबल संदीप पहुंचे. उन्हें घटना की जानकारी एक शख्स ने दी थी. पता चला कि घायल महिला को वेंकटेश्वर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस टीम ने आसपास छानबीन शुरू की. इस दौरान MRV स्कूल के पास एक ई रिक्शा उन्हें नजर आ गया.