नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण देश में लगे सर्वव्यापी लॉकडाउन ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ती दिख रही थी. जिसको देखते हुए सरकार ने अनलॉक घोषित कर दिया था. अनलॉक की घोषणा सुनने के बाद देशभर में सड़कों पर दुकान लगाने वाले, काम करने वाले और विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले सभी के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. लेकिन उन्हें क्या पता था उनकी खुशी मात्र एक छलावा है और कुछ नहीं. इस बारे में जब ईटीवी भारत की टीम ने सड़क के किनारे नारियल पानी बेचने वाले एक दुकानदार से बातचीत की तो उसने बताया कि वह लॉकडाउन के बाद से ही काफी परेशान है. जिसको लेकर किसी भी तरह से ना तो सरकार द्वारा और ना ही प्रशासन द्वारा मदद मिल रही है.
करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना
द्वारका सेक्टर 8 बस डिपो के पास लोगों को तपती धूप में राहत देने के लिए नारियल पानी की दुकान लगाने वाले इस्लाम खान ने बताया कि लॉकडाउन लगने के बाद से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वह 3 महीने से परेशान हैं क्योंकि उनका काम नहीं चल रहा है. जिसके कारण वह अपने घर का किराया तक नहीं भर पा रहे हैं.