नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर-1 से 6 की सड़क और फुटपाथ की हालत कई सालों से जर्जर पड़ी है. यहां फुटपाथ और सड़क की हालात ऐसी है की दोनों में अंतर ही नहीं दिखता.
गाड़ी निकालने के लिए तोड़ी फुटपाथ की बाउंड्री
लोगों का कहना है कि कई सालों से यहां का फुटपाथ टूटा पड़ा है. पहले कुछ लोगों ने गाड़ी निकालने के लिए फुटपाथ की बाउंड्री तोड़ी थी. जिसके बाद से फुटपाथ और सड़क दोनों एक जैसी हो गई है. लोगों को मजबूरन फुटपाथ की जगह सड़कों पर चलना पड़ता है.
दिल्ली के द्वारका में सड़क की हालात खराब फल वालों ने घेरी फुटपाथ वाली जगह
स्थानीय निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि कई बार प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी इसकी मरम्मत नहीं कराई गई. फुटपाथ वाली जगह को फल वालों ने घेर रखा है जिसके कारण लोगों को सड़क पर चलना पड़ता है.
एक बराबर है फुटपाथ और सड़क
यहां के फुटपाथ और सड़क एक बराबर होने से लोग अपनी बाइक भी यहीं से निकाल लेते है. जिससे बड़ी दुर्घटना घटने का डर भी बना रहता है. सड़क पर हमेशा आरटीवी वालों का अतिक्रमण रहता है.
गलत साइड से ले जाते है गाड़ी
सड़क जर्जर होने की वजह से हमेशा धूल उड़ती रहती है. मुंह पर बिना रुमाल रखें चलना तक मुश्किल हो जाता है. बाइक वाले इसका फायदा उठाकर गलत साइड से गाड़ी भी चलाते है.