दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के सरिता विहार इलाके में सड़क हादसा, बस की चपेट में आने से बच्चे की दर्दनाक मौत - सरिता विहार इलाके में सड़क हादसा

road accident in sarita Vihar area: दिल्ली के सरिता विहार इलाके में आज दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार बस के चपेट में आने से एक बच्ची की मौके पर मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 18, 2024, 11:18 AM IST

Updated : Jan 18, 2024, 2:22 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में इन दिनों कड़ाके की ठंड और कोहरे सो लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी कोहरे के कारण सरिता विहार इलाके में गुरुवार तड़के सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें एक तेज रफ्तार बस की चपेट में बच्ची के आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और बस का घेराव कर दिया. लोगों ने पुलिस को कॉल कर पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की भीड़ और परिजनों को समझाकर भीड़ को हटाया.

मृतक बच्ची की पहचान काजल के रूप में हुई है. बच्ची के ताऊ शमशुल अली ने बताया कि वह सुबह अपने मां के साथ जा रही थी. उसी दौरान तेज रफ्तार बस जो ओवरटेक कर रहा था, उसने बच्ची को कुचल दिया. जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई हैं. जिस बस से हादसा हुआ है वह स्कूल बस थी. मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया है कि पूरे मामले में बस के ड्राइवर राम विनोद को गिरफ्तार कर लिया गया है और बस को सीज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 8:00 बजे सरिता विहार इलाके से एक बस जा रही थी. इस दौरान उसके चपेट में एक बच्चा आ गया, जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद आसपास लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही सरिता विहार थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:कोहरे के कारण घंटों विलंब से चल रहीं 18 ट्रेनें, विमानों का संचालन भी प्रभावित

Last Updated : Jan 18, 2024, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details