नई दिल्लीःकोरोना महामारी के इस दौर में आरके पुरम की निगम पार्षद तुलसी जोशी गरीब मजदूर का खुलकर सहयोग करते नजर आईं. इस बारे में उनका कहना है कि हमने 3 वर्षों में अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा है कि 2 साल जो बचे हैं, अगर दिल्ली सरकार पैसा देगी तो हम और अच्छा काम करके दिखाएंगे.
आरके पुरम निगम पार्षद तुलसी जोशी ने केजरीवाल सरकार से मांगा हिसाब
आरके पुरम की निगम पार्षद तुलसी जोशी ने कहा है कि हमने 3 वर्षों में अच्छा काम किया है. वहीं दिल्ली सरकार के बारे में उन्होंने कहा, अगर दिल्ली सरकार पैसा देगी तो हम और अच्छा काम करके दिखाएंगे.
निगम पार्षद तुलसी जोशी
ईटीवी भारत से बातचीत में उनका कहना था कि केजरीवाल सरकार केंद्र से किस मुंह से पैसा मांग रही है. पहले केजरीवाल अपना हिसाब बताएं. उनका कहना था कि मैंने बहुत काम करवाया है और यह काम आगे भी जारी रहेगा.
साथ ही निगम पार्षद तुलसी जोशी ने बीजेपी दिल्ली की नवनियुक्त अध्यक्ष आदेश गुप्ता की तारीफ भी की है. उन्होंने कहा है कि आदेश गुप्ता भी अच्छा काम कर रहे हैं. लोग हमारी बातों को अच्छी तरीके से समझेंगे और हम लोगों की बातों को ऊपर तक पहुंचाएंगे.