नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली (South West Delhi) के छावला थाना इलाके (Chhavla Police Station Area) में घर में घुसे लुटेरों ने विरोध करने और शोर मचाने पर एक बुजुर्ग की गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना बुधवार को हुई है, इस दौरान घर में बुजुर्ग की पत्नी भी थी. जिन्हें बदमाशों ने घर के रसोई में बंद कर दिया था. वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-Noida: विदेशी कॉल को अवैध तरीके से एक्सचेंज कराने वाले 2 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
बुजुर्ग की गला घोंटकर हत्या
महिला की आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसी ने उन्हें बाहर निकला और पुलिस को भी सूचना दी. मृतक बुजुर्ग की पहचान उदयवीर 65 के रूप में हुई है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
बुजुर्ग की पत्नी को किया रसोई में बंद
जानकारी के अनुसार मृतक बुजुर्ग उदयवीर पत्नी विद्या देवी एवं बेटा संजय के साथ दुर्गा विहार (Durga Vihar) में रहते थे. बेटे के काम पर जाने के बाद दिन में बुजुर्ग दम्पति घर में अकेले थे. विद्या देवी ने पुलिस को बताया है कि दोपहर में तीन युवक चोरी करने की नीयत से घर में घुसे थे, लेकिन उन्होंने उन बदमाशों को देख लिया. इससे पहले की वह बाहर जाकर सहायता के लिए किसी को बुलाती बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को पकड़ उन्हें रसोई घर में बंद कर लिया.
इसी दौरान आवाज सुनकर दूसरे कमरे में बैठे उदयवीर वहां पहुंच गये और शोर मचाते हुए बदमाशों से भिड़ गए. वह उनके चंगुल से अपनी पत्नी को निकालना चाहते थे. इस पर बदमाशों ने बुजुर्ग को चुप कराने के लिए गला दबा दबोच लिया. दम घुटने से वह वहीं बेसुध हो गिर गए. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गये.
ये भी पढ़ें-South Delhi: तीन ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन बाइक और मोबाइल बरामद
अस्पताल ने किया मृत घोषित
इधर रसोई में बंद विद्या देवी द्वारा सहायता के लिए लगाए जा रही आवाज को सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये और दम्पति के बेटे संजय को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुच संजय अपने पिता को लेकर तत्काल रावतुलाराम अस्पताल (Rao Tularam Hospital) ले कर गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
डीसीपी द्वारका सन्तोष मीणा (DCP Dwarka Santosh Kumar Meena) ने बताया कि तीन लोगों पर शक है, जिसके बारे में पता लगाया जा रहा है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया जा रहा है, जिससे कुछ सुराग मिल सके.