दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कालकाजी: कार्रवाई के बाद कोरोना नियमों का पालन कर रहे रेस्टोरेंट संचालक - दिल्ली कोरोना नियम

ईटीवी भारत की टीम ने कालकाजी के एक रेस्टोरेंट का जायजा लिया. जहां रेस्टोरेंट संचालक कोविड19 गाइलाइन का पालन करते नजर आए. सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था की गई है.

restaurant operators following corona rules in delhi
रेस्टोरेंट संचालक

By

Published : Apr 14, 2021, 5:09 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में हर दिन पहले दिन की अपेक्षा कोरोना के मरीज ज्यादा आ रहे हैं, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. ऐसे में रेस्टोरेंट में कैसी व्यवस्थाएं हैं. इसे लेकर ईटीवी भारत ने एक रेस्टोरेंट का जायजा लिया. दरअसल कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेस्टोरेंट्स संचालक भी गाइडलाइनों का पूरी तरीके से ख्याल रख रहे हैं.

कोरोना नियमों का पालन कर रहे रेस्टोरेंट संचालक

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में कोरोना गाइडलाइन्स के उल्लंघन पर 3217 लोगों का चालान

ईटीवी भारत की टीम ने कालकाजी के एक रेस्टोरेंट का जायजा लिया. जहां कोविड19 गाइलाइन का पालन होता दिखा. सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था की गई है. रेस्टोरेंट के जनरल मैनेजर के मुताबिक सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है, उसका वे लोग बखूबी पालन कर रहे हैं.

बता दें कि 1 दिन पहले कालकाजी में देर रात तक एक रेस्टोरेंट में पार्टी चल रही थी, जिसकी जानकारी पाते ही मौके पर एसडीएम की टीम पहुंची और वहां पर छापा मारा और रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया. इसकी जानकारी पाते ही सारे रेस्टोरेंट संचालक हरकत में आए और अब सरकार के द्वारा जारी किए गए किए गए गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details