दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पसीना और शरीर की बदबू को दूर करेगा ये खास किस्म का कपड़ा!

भारत जैसे ह्यूमिड क्लाइमेट वाले देशों के लिए रिलायंस और नेवा गारमेंट्स नए किस्म का कपड़ा बनाने के लिए साथ आए. ये कपड़ा पसीने के साथ-साथ शरीर की बदबू को भी दूर करेगा.

पसीना और शरीर की बदबू को दूर करने वाले कपड़े etv bharat

By

Published : Aug 20, 2019, 3:09 PM IST

नई दिल्ली: भारत जैसे देश के लोगों लिए उनकी सुविधा अनुसार कपड़े बनाने के लिए रिलायंस और नेवा गारमेंट्स ने मिलाये हाथ. कंपनी ने अपने प्रोडक्ट लॉन्चिंग के दौरान बताया कि इसका हाई क्वालिटी फैब्रिक पसीने के साथ-साथ शरीर की बदबू को भी गायब करेगा.

पसीना और शरीर की बदबू को दूर करने वाला कपड़ा

आज की जेनेरेशन के लिये ऐसे फैब्रिक का डिजाइन
नेवा गारमेंट्स की मैनेजिंग डायरेक्टर निर्मल जैन ने बताया कि उन्होंने देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस के साथ मिलकर आज की जेनेरेशन के लिये एक ऐसे फैब्रिक को डिजाइन किया है. जो लोगों के शरीर पर आए पसीनों को तुरंत बहार निकल देता है. जिससे पसीना के साथ-साथ बदबू भी हवा में उड़ जाती है.

भारत जैसे ह्यूमिड क्लाइमेट वाले देशों के लिए ये डिजाइन
कंपनी के अनुसार इस तरह के कपड़े बनाने का उदेश्य यह है कि भारत जैसे ह्यूमिड क्लाइमेट वाली कंट्री में लोगों को पसीने से होने वाली परेशानियों गुजरना पड़ता है.
आज कल की जेनेरेशन अपने फिटनेस को लेकर ज्यादा चिंतित रहती है. जिसे वो जिम जैसी एक्टिविटी में व्यस्त रहते हैं. ऐसे में उनके शरीर से पसीना आना आम है. इसलिए यह फैब्रिक बॉडी से पसीना सोखकर बाहर लाएगा और बाहर आने के बाद यह अपने आप हवा में उड़ जाएगा. जिससे इसे पहने वाले लोग हमेशा फ्रेश फील करेंगे.

फैब्रिक कॉटन, पॉलिएस्टर और कुलटेक्स यार्न का इस्तेमाल
कंपनी ने बताया कि यह फैब्रिक कॉटन और पॉलिएस्टर के साथ रिलायंस के दिये कुलटेक्स यार्न मिला के बनाया जाएगा. जिसके बाद यह एक ऐसा कॉम्बिनेशन बनेगा जो स्किन के लिए बहुत कम्फर्टेबल होगा. साथ ही यह कपड़ा स्किन के लिए स्किन फ्रेंडली होगें. इसकी खासियत यह है कि यह कपड़ा हर मौसम के लिए सूटेबल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details