नई दिल्लीः दिल्ली के बाराखंबा पुलिस स्टेशन स्थित ऑडिटोरियम में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर वीआईपी सुरक्षा और एंटी सेबोटेज चेक को लेकर रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन किया गया. इस प्रोग्राम में दिल्ली पुलिस के अधिकरियों समेत लगभग 50 पुलिसकर्मी शामिल हुए. जिन्होंने सुरक्षा को दुरुस्त और चौकस रखने के लिए पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया.
स्वतंत्रता दिवसः वीआईपी सुरक्षा को लेकर रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन - बाराखंबा पुलिस स्टेशन
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इसी बीच बाराखंबा पुलिस स्टेशन स्थित ऑडिटोरियम में वीआईपी सुरक्षा को लेकर रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन किया गया.
दिल्ली पुलिस रिफ्रेशर कोर्स
इसके अलावा बॉम्ब डिटेक्शन स्क्वॉड के इंचार्ज द्वारा भी वीआईपी सिक्योरिटी के बुनियादी सिद्धांतों के बारे में बताया गया. तलाशी के दौरान क्या करना है और क्या नहीं करना है. साथ ही चेकिंग में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों के बारे में भी बताया गया.
बता दें कि इस तरह के प्रोग्राम आयोजित करने का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को जागरूक करना है. ताकि 15 अगस्त के मौके पर सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को कोई दिक्कत न हो.