नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना (corona ) के मामलों में काफी कमी आई है और इसी वजह से ऑक्सीजन सिलेंडर (oxygen cylinders) की कमी को लेकर अफरा-तफरी जैसे हालात अब नही हैं. कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगने की वजह से कम लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ रही है. जिन लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है, उन्हें आसानी से सिलेंडर मिल रहा है.
तस्वीरें मुंडका के श्री श्याम ऑक्सीजन प्लांट की हैं. जहां ऑक्सीजन सिलेंडरों (oxygen cylinders) के लिए लाइन लगी रहती थी. फिर भी यहां से जरूरी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति नहीं हो पाती थी, वहां आज सन्नाटा पसरा हुआ है.
कोरोना (corona ) की दूसरी लहर के दौरान 23 अप्रैल से ले कर 10 मई तक ऑक्सीजन को लेकर दिल्ली में काफी अफरा- तफरी मची हुई थी. लगातार मरीजों के परिजन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की समस्या से जूझ रहे थे. जिस वजह से मुंडका और इन जैसे कई ऑक्सीजन प्लांट पर काफी दवाब था. लगातार री-फिलिंग करने के बावजूद भी जरूरत के मुताबिक ऑक्सीजन सिलेंडरों (oxygen cylinders) की मांग पूरी नहीं हो पा रही थी.
ये भी पढ़ें- पुराने ऑक्सीजन सिलेंडर का इस्तेमाल हो सकता है घातक