दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IGI एयरपोर्टः डोमेस्टिक फ्लाइट के पैसेंजर में आने लगी भारी कमी - आईजीआई डोमेस्टिक फ्लाइट पैसेंजर

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच फिर से एयर ट्रैफिक में डोमेस्टिक फ्लाइट के पैसेंजर में भारी कमी आने लगी है. वहीं मार्च के आखिर में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर घरेलू यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी शुरू होने लगी थी.

domestic flight passenger at igi airport
डोमेस्टिक फ्लाइट के पैसेंजर में आने लगी भारी कमी

By

Published : Apr 18, 2021, 2:09 PM IST

नई दिल्लीः कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच फिर से एयर ट्रैफिक में डोमेस्टिक फ्लाइट के पैसेंजर में भारी कमी आने लगी है. मार्च के आखिर में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर घरेलू यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी शुरू होने लगी थी, लेकिन अब कोरोना के बेतहाशा मामलों ने फिर से यात्रियों को डरा दी है.

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार पिछले कुछ ही दिनों में 40 हजार से ज्यादा घरेलू यात्रियों की कमी नजर आई है. यह कमी दिल्ली से टेकऑफ और लैंडिंग दोनों में दर्ज की गई है. ऐसा लग रहा है कि यह कमी आगे और नजर आने लगेगी.

यह भी पढ़ेंः-'दिल्ली में आक्सीजन की कमी, केंद्र सरकार तुरंत बढ़ाए कोटा'

अब 70 हजार के आसपास पहुंच गई संख्या

दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर मार्च के अंत में यात्रियों की आवाजाही एक लाख से अधिक हो गई थी. अब यह घटते घटते 70 हजार के आसपास तक पहुंच गई है. गौरतलब है कि कोरोना के इस समय में terminal-2 और terminal-3 ही खुला है, जबकि terminal-1 पिछले साल मार्च से ही बंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details