नई दिल्लीः बाहरी जिले की रणहौला पुलिस ने एटीएम तोड़ने के प्रयास मामले में दो बदमाशाें को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान कमल और प्रवीण के रूप में हुई है. ये दोनों ही राजस्थान के दौसा जिले के रहने वाले हैं. डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार 29 जुलाई के देर रात रणहौला पुलिस को पीसीआर कॉल से एटीएम को तोड़ने की कोशिश करन के बारे में सूचना मिली थी.
मौके पर पहुंची पुलिस टीम को जय विहार के रहने वाले कॉलर ने बताया की देर रात जब वो हरफूल विहार के नाला रोड स्थित एटीएम से कैश निकालने पहुंचा था तो उनकी नजर एटीएम काटने का प्रयास कर रहे शख्स पर पड़ी. उसे देखते ही गैस सिलेंडर और एटीएम ब्रेकिंग टूल को वहीं छोड़कर भाग गया. इसकी जानकारी बाहरी जिले के मोबाइल क्राइम टीम को दी गयी. वे मौके पर पहुंच कर आरोपी द्वारा छोड़े गए एलपीजी सिलेंडर, ऑक्सीजन सिलेंडर, कटर और रबर पाइप को अपने कब्जे में लिया.
इस मामले में एसीपी नांगलोई महेंद्र कुमार मीणा की देखरेख में एसएचओ रणहौला बहादुर सिंह गुलिया, इंस्पेक्टर संदीप, एसआई अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल अरुण कुमार, विनोद कुमार, कांस्टेबल संदीप और अन्य की टीम का गठन कर आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल रही थी. सूत्रों को सक्रिय कर सुराग इकट्ठा करने में लगी थी. आखिरकार टेक्निकल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज, लोकल इंटेलिजेंस और डोर टू डोर इंक्वायरी की सहायता से पुलिस ने 24 घंटों के अंदर इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया. पूछताछ में कमल ने बताया कि वह मूलतः राजस्थान के दौसा का रहने वाला है. अक्सर दिल्ली आता जाता रहता था. उसने एटीएम लूट की साजिश रची. इसके लिए अपने रिश्तेदार प्रवीण को शामिल किया.