नई दिल्ली: रनहौला पुलिस ने बच्चे को किडनैप कर फिरौती की मांग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से बच्चे को सकुशल छुड़ाकर उसके परिवार को सौंप दिया है.
रनहौला पुलिस ने गिरफ्तार किया किडनैपर को गिरफ्तार 30 जनवरी को दर्ज हुई थी शिकायत
दरअसल 30 जनवरी को रनहौला थाने में 2 साल के बच्चे के किडनैप होने की शिकायत दर्ज हुई थी. जिसपर एसएचओ रनहौला की देखरेख में फौरन पुलिस टीम को आरोपियों को पकड़ने और बच्चे को सकुशल बरामद करने का जिम्मा सौंपा गया.
बच्चे के पिता से लिया कॉलर का नंबर
पुलिस टीम ने बच्चे के पिता से फिरौती के लिए कॉल करने वाले कॉलर का नंबर लिया. जिस को सर्विलांस पर लगाकर उसकी लोकेशन के बारे में पता लगाने की कोशिश की.
ट्रैप लगकर किया गिरफ्तार
वहीं पुलिस को शिकायतकर्ता से पता चला कि कॉलर ने बच्चे को पाने के लिए 5 लाख रूपए लेकर पार्क में आने के लिए कहा है. जिसके बाद पुलिस टीम ने ट्रैप लगकर झाड़ियों में छुप गई, और दोनों आरोपियों के आने पर उन्हें दबोच लिया.