दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साउथ वेस्ट जोन: रंगोत्सव प्रतियोगिता हुई ऑनलाइन, 20 सरकारी स्कूल बने हिस्सा - साउथ वेस्ट जोन रंग उत्सव प्रतियोगिता हुई ऑनलाइन

कोरोना महामारी के कारण स्कूलों में पढ़ाई तो ऑनलाइन माध्यम से हो ही रही है. ऐसे में अब स्कूलों में होने वाली प्रतियोगिताएं भी ऑनलाइन आयोजित की जा रही है. ऐसे में साउथ वेस्ट जोन-A में समग्र शिक्षा अभियान ने रंग उत्सव का ऑनलाइन आयोजन किया.

rang utsav pratiyogita organized online
रंग उत्सव प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन

By

Published : Feb 18, 2021, 6:55 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के कारण देश के सभी स्कूल-कॉलेज बंद पड़े है. ऐसे में पढ़ाई भी ऑनलाइन बच्चे कर रहे हैं. वहीं साउथ वेस्ट जोन-A में समग्र शिक्षा अभियान ने हर साल होने वाले रंग उत्सव का ऑनलाइन माध्यम से आयोजन किया.

20 सरकारी स्कूल के 540 बच्चे बने हिस्सा

इस प्रतियोगिता में पहली क्लास से 8वीं क्लास तक के बच्चे शामिल हुए. 6 साल से 14 साल के बच्चों ने अपनी 9 प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई. 20 सरकारी स्कूल के 540 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था. सभी स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाकर इनाम के विजेता बने हैं.

रंग उत्सव प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन

ये भी पढ़ें:-दिल्ली: रेल रोको कार्यक्रम के तहत बंद पड़े मेट्रो स्टेशन दोबारा खुले

बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

क्लस्टर रिसोर्स कोऑर्डिनेटर(CRC) की टीचर हेमलता भाटिया ने ईटीवी भारत को बताया कि समग्र शिक्षा अभियान द्वारा रंग उत्सव में ऑनलाइन 27 प्रतियोगिता थी, जिसमें साउथ वेस्ट जोन-A में 7 दिल्ली निगम स्कूल, 6 दिल्ली सरकार के स्कूल और 7 दिल्ली छावनी बोर्ड के स्कूलों को शामिल किया गया. 540 बच्चों ने अपनी अलग-अलग प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई. पहली क्लास से दूसरी कक्षा के लिए वेजिटेबल, पेंटिंग, पोएम रेसिटेशन, फैंसी ड्रेस थी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details