दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

खुला वेस्ट दिल्ली का सबसे बड़ा बाजार, हो रहा है ग्राहकों का इंतजार - odd Even Scheme

लॉकडाउन के दौरान पहली बार मार्केट राजौरी गार्डन मार्केट खुली है. इसलिए ग्राहकों कि सुरक्षा के सभी इंतजाम किए है. मार्केट में लोगों की भीड़ की कंट्रोल करने के लिए दुकानों को ऑड-ईवन के हिसाब से खोला गया है. इसके अलावा मार्केट के दुकानदारों की ओर से मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर का भी इंतजाम किया गया है.

rajouri garden market
राजौरी गार्डन मार्केट खुली

By

Published : May 20, 2020, 3:36 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन 4.0 में दुकानों को दी गई रियायत के बाद आज 55 दिनों बाद वेस्ट दिल्ली की सबसे बड़ी राजौरी गार्डन की मार्केट खुल गई है. लेकिन इतने दिन बंद रहने के बाद कोरोना के डर से कोई भी ग्राहक मार्केट में आने को तैयार नहीं है. राजौरी गार्डन मार्केट के ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पहली बार मार्केट खुली है. इसलिए ग्राहकों कि सुरक्षा के सभी इंतजाम किए हैं, लेकिन अभी तक यहां पर कोई भी ग्राहक नहीं आया है.

दुकानदारों को ग्राहकों का इंतजार


ग्राहकों की सुरक्षा के लिए किए इंतजाम

उन्होंने बताया कि मार्केट में ग्राहकों की सुरक्षा के लिए काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जैसे कि मार्केट में लोगों की भीड़ की कंट्रोल करने के लिए दुकानों को ऑड-ईवन के हिसाब से खोला गया है. इसके अलावा मार्केट के दुकानदारों की ओर से मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर का भी इंतजाम किया गया है ताकि कोई ग्राहक उसका प्रयोग कर सके. वहीं सोशल डिस्टेंस को लेकर मार्केट में हर दुकानों के बाहर सर्कल मार्क भी बनाए गए हैं.



ग्राहकों के आने की कयास लगाकर बैठे दुकानदार

रमेश खन्ना ने जानकारी देते हुए ये भी बताया कि उन्होंने मार्केट के सभी दुकानदारों को सरकार की ओर से जारी किए गए सभी गाइडलाइंस का पालन करने के निर्देश भी दिए हैं. लेकिन बावजूद इसके इस मार्केट में कोई भी ग्राहक नहीं दिख रहा है. अब तो सभी दुकानदार यही कयास लगाकर बैठे हैं कि शाम होते-होते ग्राहकों कि आवाजाही शुरू हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details