दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साउथ वेस्ट: बापरोला में सालों से जर्जर पड़ी राजीव रतन रोड का निर्माण कार्य शुरू - Baprola road news

साउथ वेस्ट दिल्ली के बापरोला स्थित राजीव रतन रोड का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. ये सड़क 5 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है. जिसके लिए दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री सड़क योजना से ये फंड दिया जा रहा है. इस रोड को बनवा रहे हैं.

Rajiv Ratan Road Construction work
जर्जर पड़ी राजीव रतन रोड

By

Published : Sep 14, 2020, 10:56 AM IST

नई दिल्ली:साउथ वेस्ट दिल्ली केबापरोला स्थित राजीव रतन रोड का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. इससे लगभग 25 सालों से सड़क की जर्जर हालत से परेशान हो रहे बापरोला वासियों को राहत की सांस मिलने वाली है. क्योंकि ये रोड पूरा होने के बाद लोगों को नजफगढ़ से नांगलोई तक जोड़ने का काम करेगा.

रोड का निर्माण कार्य शुरू

5 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है सड़क

आपको बता दें कि ये सड़क 5 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है. जिसके लिए दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री सड़क योजना से ये फंड दिया जा रहा है. इस रोड को बनवा रहे हैं.

विकासपुरी विधानसभा के विधायक महेंद्र यादव का कहना है कि उन्होंने पिछली बार ही इस रोड को बनवाने का वादा किया था, लेकिन वो किसी कारणवश नहीं बना पाए थे. इसलिए इस बार उन्होंने देर न करते हुए सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया.

इसके अलावा उन्होंने बताया कि रोड का निर्माण अच्छा और मजबूत हो, इसके लिए वो रोजाना निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हैं और ये सुनिश्चित करते हैं कि ठेकेदार की ओर से कोई लापरवाही तो नहीं बरती जा रही है.



सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से निवासियों में खुशी

जहां एक तरफ इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों के चेहरे पर चमक आई है. वहीं लोग स्थानीय विधायक का भी शुक्रिया अदा कर रहे हैं. जिन्होंने उनकी इस समस्या को संज्ञान में लेकर रोड का निर्माण कार्य शुरू करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details