दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका क्वारंटाइन सेंटर की हालत खराब, स्पेन-फ्रांस से आए लोगों ने SDM से की शिकायत - दिल्ली सरकार

द्वारका के दिल्ली पुलिस की ट्रेनिंग सेंटर में बने क्वारंटाइन सेंटर ने सरकार की पोल खोल कर रख दी है. यहां पर कोरोना से संक्रमित फ्रांस और स्पेन के लोगों ने सेंटर की बद्तर हालत के लिए एसडीएम को पत्र लिखा.

quarantine center in dwarka delhi police training center is in worst condition
क्वारंटीन सेंटर की खराब हालत ने खोली सरकार की पोल

By

Published : Mar 17, 2020, 4:59 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका स्थित दिल्ली पुलिस की ट्रेनिंग सेंटर में फ्रांस और स्पेन से आए लोगों ने दिल्ली सरकार के क्वारंटाइन सेंटर ने खराब व्यवस्था की पोल खोल दी. उनके मुताबिक सेंटर में ना तो शौचालय में सफाई है और ना ही लोगों के सोने के लिए बेड है. उन्होंने बताया कि बेड पर कॉकरोच घूम रहे हैं जबकि सेंटर की दीवार दरारों से भरी पड़ी है.

क्वारंटीन सेंटर की खराब हालत ने खोली सरकार की पोल

पूरी तरह से फैसिलिटी है अनहाइजीनिक

लोगों ने एसडीएम को पत्र लिखकर बताया कि यहां की फैसिलिटी पूरी तरह से अनहाइजीनिक है. इसके अलावा बेड पर बिछी चादर, वॉशरूम आदि सभी गंदगी से भरे पड़े हैं.

4 घंटे तक बस में घुमाया

लोगों ने यह भी बताया कि एयरपोर्ट से आने के बाद उन्हें 4 घंटे तक डीटीसी बस में घुमाया गया. जिसके बाद उन्हें इस सेंटर में लाया गया. और सेंटर में लाने ने के बाद उन्हें सिर्फ एक कप चाय और खाने में पकौड़े परोसे गए.

जांच और बेहतर फैसिलिटी की मांग

पत्र लिखते हुए फ्रांस और स्पेन से आए लोगों ने एसडीएम से सभी की जांच करवाने की मांग करते हुए उन्हें बेहतर फैसिलिटी, अच्छा खाना और अलग से रहने के लिए कमरे की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details