नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन रोड पर बने डिवाइडर पर पर पीडब्ल्यूडी के सफाई कर्मचारियों की दो टीमें काम कर रही हैं. इसमें एक टीम पौधों के बीच इकट्ठा हुए पत्तों को साफ करने के साथ उन्हें एक जगह जमा कर रही है. वहीं दूसरी टीम पौधों के बीच जमी झाड़ियों को साफ करने के साथ पौधों की कटाई छंटाई भी कर रही है ताकि रोड क्रॉस करते समय किसी व्यक्ति को डिवाइडर पर खड़े होने में परेशानी ना हो.
कम होगा सड़क हादसों का खतरा
पौधों की टहनियां लंबी होने के बाद सड़कों पर निकलने लगती हैं, जिसकी वजह से वाहन चालकों के लिए हादसों के शिकार होने का खतरा बना रहता है. इसलिए पीडब्ल्यूडी की ओर से समय-समय पर डिवाइडर पर लगे पौधों की कटाई छंटाई और साफ-सफाई करवाई जाती है.