नई दिल्ली:दक्षिण पूर्वी दिल्ली के पुल प्रहलाद पुर थाने की पुलिस ने लूटपाट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटी गई रकम को बरामद कर लिया है. दोनों आरोपियों की पहचान जय प्रकाश उर्फ विक्की और दीपक के रूप में की गई है.
रास्ते में दो बदमाशों ने पकड़ की लूटपाट
दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि 2 अक्टूबर को राजा नाम के शिकायतकर्ता ने पुल प्रहलाद पुर थाने में सूचना दी कि जब वो अंसारी क्लीनिक में दवा खरीदने जा रहे थे. तभी रास्ते में दो लड़के उनके पास आए और उनकी पिटाई शुरू कर दी. एक ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया. दूसरे ने जबरन उनके रुपये निकाल लिए.
शिकायकर्ता की जेब में कुल 38 सौ रुपये थे. मामले को देखते हुए पुल प्रहलादपुर थाना एसएचओ रामनिवास भाटी ने एक पुलिस टीम का गठन किया. इसके बाद सीसीटीवी के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के पास से 1300 नगद बरामद किए गए हैं.
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया हैं कि वो ड्रग एडिक्ट है. एक आरोपी दीपक 19 साल का है, वो पहले से 4 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. वहीं दूसरे आरोपी जयप्रकाश के ऊपर कोई मामला दर्ज नहीं है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.