नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ बीते 70 दिनों से विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच पिछले कई दिनों से कई बार वार्ताकार शाहीन बाग बातचीत करने भी जा चुके हैं लेकिन प्रदर्शनकारियों और वार्ताकारों के बीच अब तक किसी बात पर सहमति नहीं बन पाई है.
शाहीन बाग में 70 दिनों से प्रदर्शन जारी, अब तक वार्ताकार की वार्ता रही बेनतीजा
शाहीन बाग में पिछले 70 दिनों से विरोध प्रदर्शन जारी है. नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध धरने पर बैठी प्रदर्शनकारी महिलाएं कानून को वापस लेने की मांग कर रही हैं. वहीं इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त वार्ताकारों की बातचीत बेनतीजा रही है.
शाहीन बाग में 70 दिनों से प्रदर्शन जारी
बता दें कि शाहीन बाग प्रदर्शन के कारण बंद पड़ी सड़क को खुलवाने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिए वार्ताकार नियुक्त किए हैं. उनसे कहा गया है कि वह प्रदर्शनकारियों को इस बात के लिए समझाएं कि वह सड़क खाली कर दें. हालांकि अब तक इस बात पर कोई सहमति नहीं बन पाई है.