नई दिल्ली :दिल्ली देहात के नजफगढ़ से कई किलोमीटर आगे नानकहेड़ी गांव में स्कूल को लेकर धरना जारी है और प्रदर्शन लगातार जोर पकड़ रहा है. अब यहां के आंदोलनकारी अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए ट्रैक्टर से विधायक, डीसी ऑफिस और दिल्ली सरकारके यहां पहुंचकर अपनी आवाज बुलंद करने की तैयारी कर रहे हैं. खास बात यह है कि इस प्रदर्शन में काफी संख्या में गांव की महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हो रहे हैं. ये धरना- प्रदर्शन पिछले महीने 28 अगस्त से लगातार स्कूल के बाहर चल रहा है.
51 गांव के लोगों ने की थी महापंचायत : यहां पर पिछले दिनों 51 गांव के लोगों ने पहुंचकर महापंचायत भी की थी. जिसमें यह तय किया गया था कि इस स्कूल को लेकर जो गांव वालों की समस्या है, उसका समाधान जब तक नहीं होगा, यह आंदोलन चलता रहेगा.
गांव वालों ने बताया कि नानकहेड़ी गांव में स्थित दिल्ली सरकार का यह दसवीं क्लास तक का स्कूल है. जिसमें आसपास के कई गांव के बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन अचानक इस स्कूल को यहां से शिफ्ट करके कई किलोमीटर दूर कांगनहेड़ी गांव के स्कूल में मर्ज करने की योजना पर दिल्ली सरकार काम कर रही है. जब इस बात की जानकारी गांव वालों को लगी तो उन्होंने स्थानीय विधायक गुलाब सिंह से मिलकर इसका विरोध करने का फैसला किया.
गांव वालों का आरोप है कि जब इस मामले में स्थानीय विधायक गुलाब सिंह यादव से कोई मदद नहीं मिली तब सबने फैसला किया कि इस स्कूल के बाहर ही धरना- प्रदर्शन शुरू कर दिया जाए. उस दिन से यहां पर विरोध प्रदर्शन चल रहा है.