दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उपराष्ट्रपति के समर्थन में उतरे पालम 360 खाप के प्रमुख लोग, 24 दिसंबर को महापंचायत करने का ऐलान - कांग्रेस नेता राहुल गांधी

Jagdeep Dhankhar Mimkari case: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिकरी करने पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी के वीडियो बनाए जाने का विरोध जारी है. उपराष्ट्रपति के समर्थन में बुधवार को द्वारका में पालम 360 खाप के प्रमुख लोग इकट्ठा हुए और 24 दिसंबर को महापंचायत करने का ऐलान किया.

उपराष्ट्रपति  के समर्थन में उतरे पालम 360 खाप के प्रमुख लोग
उपराष्ट्रपति के समर्थन में उतरे पालम 360 खाप के प्रमुख लोग

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 20, 2023, 6:53 PM IST

उपराष्ट्रपति के समर्थन में उतरे पालम 360 खाप के प्रमुख लोग

नई दिल्ली:भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा नकल उतारने, उनकी मिमिकरी करने और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से इसका वीडियो बनाए जाने की घटना देश भर में तूल पकड़ने लगी है. बीजेपी विपक्ष पर हमलावर है. वहीं, दिल्ली देहात से जुड़े किसान भी उपराष्ट्रपति के समर्थन में सामने आ गए हैं.

बुधवार को इसी को लेकर द्वारका गार्डन में पालम 360 खाप के प्रमुख लोगों की आपातकालीन मीटिंग बुलाई गई. इसमें दिल्ली और एनसीआर से प्रमुख लोग शामिल हुए. सभी ने एक मत से इस पर फैसला लिया कि इस मामले को लेकर 24 दिसंबर को हापंचायत बुलाई जाएगी. कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस को तुरंत इस पर माफी मांगनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: NDA के सांसदों ने उपराष्ट्रपति के 'सम्मान में' विरोध में खड़े होकर प्रश्नकाल की कार्यवाही में लिया हिस्सा, विपक्ष के दो और सांसद निलंबित

पालम 360 गांव के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी की अगुवाई में आयोजित बुधवार की बैठक में पहुंचे किसान नेताओं के साथ-साथ स्थानीय जाट नेता भी शामिल हुए. TMC के सांसद द्वारा माफी मांगने की मांग की. सबने एक मत से कहा कि अगर TMC सांसद माफी नहीं मांगेंगे तो 24 दिसंबर को बड़ी महापंचायत होगी. इसमें बड़े अहम फैसले लिए जाएंगे.

सभी प्रमुख लोगों को कहना था कि दिल्ली देहात के गांव के किसानों का इतिहास है. चाहे वह किसान आंदोलन हो, पहलवान आंदोलन हो, मुगलों को भगाने की बात हो या फिर देश के सम्मान की बात. उपराष्ट्रपति का अपमान करना किसानों के मान सम्मान के लिए भी शर्मसार करने जैसा है. यह कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस माफी नहीं मांगती है, तो इसका बुरा अंजाम उन्हें आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें :उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की Mimicking वीडियो मामले में दिल्ली के दो थानों में शिकायत दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details