दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

होली उत्सव पर द्वारका में निकाली गई शोभायात्रा, हजारों लोग शामिल - इस्कॉन मंदिर ने भव्य शोभा यात्रा निकाली

द्वारका में इस्कॉन मंदिर ने होली उत्सव पर शोभा यात्रा निकाली, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए. यहां तीन दिवसीय होली उत्सव की शुरुआत शोभायात्रा के साथ की गई है. इस तीन दिवसीय उत्सव में फूलों की होली और कथावाचक भी शामिल है.

द्वारका में निकाली गई शोभायात्रा
द्वारका में निकाली गई शोभायात्रा

By

Published : Mar 6, 2023, 10:32 PM IST

द्वारका में निकाली गई शोभायात्रा

नई दिल्ली:होली को लेकर दिल्ली की उपनगरी द्वारका में रुक्मिणी द्वारकाधीश इस्कॉन मंदिर ने भव्य शोभा यात्रा निकाली. इसमें दूर दराज से आये हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. यह यात्रा इस्कॉन मंदिर से शुरू होकर कई अलग-अलग सेक्टरों से होकर गुजरती हुई अंत में फिर इस्कॉन मंदिर पहुंची.

तीन दिवसीय होली उत्सव की शुरुआत यहां शोभा यात्रा के साथ किया गया है. होली के दिन रंग-बिरंगे फूलों के साथ भगवान कृष्ण के संग होली खेली जाएगी. यहां एक हजार किलो फूलों से होली खेलने के लिए तैयारी की गई है. 7 मार्च को प्रसिद्ध कथावाचक प्रशांत मुकुंद दास गौर कथा सुनाएंगे. शाम में अभिषेक होगा और उसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा.

यहां आकर भक्त अपने पसंदीदा फूलों को भगवान कृष्ण को अर्पण करेंगे और कान्हा के आंगन में फूलों की होली खेलेंगे. साथ ही इस दिन ‘लट्ठमार होली’ का भी इंतजाम किया जा रहा है. इस्कॉन द्वारका के वरिष्ठ प्रबंधक अर्चित दास ने बताया की शोभा यात्रा, ‘गौर पूर्णिमा महामहोत्सव’ और ‘होली उत्सव’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है. होली उत्सव के अंतिम दिन फूड कार्निवाल में व्यंजनों से भरे फूड स्टॉल लगेंगे. भगवान को 108 दिव्य द्रव्यों से महाअभिषेक किया जाएगा. यूथ फोरम और गर्ल्स फोरम के भक्तगणों द्वारा होली से जुड़े विशेष प्रसंगों पर नाट्य-मंच प्रस्तुतियाँ भी प्रस्तुत की जाएंगी.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली में होली पर 2 बजे के बाद शुरू होगी बस और मेट्रो सेवा

इस शोभायात्रा के दौरान लोग भक्ति के रंग में डूबे हुए थे और भजन कीर्तन करते हुए सड़क पर शोभा यात्रा निकाली. वहीं पुलिस के तरफ से भी सुरक्षा को लेकर इंतजाम था, जिससे की किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत लोगों को ना हो और शोभायात्रा आराम से संपन्न हो सके.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली एयरपोर्ट को मिला एशिया प्रशांत क्षेत्र का सबसे स्वच्छ एयरपोर्ट का अवार्ड

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details