नई दिल्ली:राजधानी की उपनगरी द्वारका में कभी फुटपाथ तो कभी सड़क टूटने की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं. इसके बाद भी प्रशासन पूरी तरह से लापरवाही बरत रहा है. द्वारका सेक्टर-19 के फुटपाथ की हालात बेहद खराब है. यहां थोड़ी-थोड़ी दूरी पर कई जगहों से फुटपाथ के हिस्से टूटकर नाले में गिर चुके हैं. जिससे आने-जाने वाले लोगों को खतरा बना हुआ है.
फुटपाथ और सड़क पर बना खतरा
फुटपाथ के टूटकर नाले में गिरने से ना सिर्फ वहां से आने जाने वाले लोगों को खतरा है, बल्कि नाले के बगल में बनी सड़क पर भी जाम लगने और सड़क दुर्घटना की स्थिति पैदा हो रही है. काफी दूर तक फुटपाथ के हिस्से टूट कर नाले में गिरे हुए हैं. जिसके बगल से गाड़ियों की आवाजाही होती है.
प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप
स्थानीय निवासी प्रकाश ने बताया कि द्वारका में आए दिन फुटपाथ टूट कर गिरते रहते हैं. जिसको लेकर शिकायत करने के बाद भी डीडीए की तरफ से उस पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है.