नई दिल्ली:कोरोना वायरस के कारण इस बार भगवान गणेश की मूर्तियों के विसर्जन में भी लोगों को काफी दिक्कतें आ रही हैं. इन्हीं दिक्कतों को जानने के लिए हमारी टीम द्वारका के रॉयल ग्रीन अपार्टमेंट पहुंची. यहां अपार्टमेंट के जनरल सेक्रेट्री प्रमोद कुमार ने बताया कि इस बार लोगों ने कोरोना के सभी नियमों का पालन करते हुए बप्पा की मूर्ति की स्थापना तो कर ली, लेकिन विसर्जन के लिए उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने बातचीत के दौरान हमारी टीम को बताया कि इस बार द्वारका की कई सोसायटियों ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर बप्पा की स्थापना की थी, लेकिन उन्हें मूर्तियों के विसर्जन के लिए कोई भी जगह नहीं मिल रही है. जिसके चलते अभी भी बहुत सी सोसायटियों में मूर्तियां ऐसे ही पड़ी हुई हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि कुछ लोग मूर्ति का विसर्जन करने के लिए यमुना नदी पर भी गए थे, लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें वहां विसर्जन करने से मना कर दिया गया.