नई दिल्ली : एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा शनिवार को लंदन से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची. जब प्रियंका आईजीआई एयरपोर्ट से बाहर निकलने लगी तो फैंस उनका फोटो और वीडियो लेने लगे. इसी बीच दो युवक उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगे. इस दौरान प्रियंका को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सेल्फी लेने के चक्कर में प्रियंका को धक्का भी लगा, लेकिन वह किसी तरह अपने आपको बचा ली.
वहीं, प्रियंका की बहन परिणीति चोपड़ा का आप सांसद राघव चड्ढा के साथ इंगेजमेंट हो रहा है. दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित कपूरथला हाउस में फंक्शन होने जा रहा है. उसी इंगेजमेंट में शामिल होने के लिए प्रियंका चोपड़ा शनिवार को लंदन से यहां पहुंची है. वह कैजुअल लुक में स्पॉट हुईं. उन्होंने को-ऑर्ड सेट के साथ ब्लैक स्नीकर्स पहने थे. प्रियंका अकेली थीं, उनके साथ उनके पति निक जोनस और बेटी मालती नहीं दिखीं.