नई दिल्ली:एशिया की सबसे सुरक्षित तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच आपसी झगड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही एक मामला सामने आया शुक्रवार दोपहर जब तीन कैदी आपस में भिड़ गए. दो कैदी मिलकर एक कैदी पर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में एक कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि आठ कैदियों को मामूली चोटें आई हैं. घायल कैदी को इलाज के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उससे प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं घायल कैदी के बयान के आधार पर पुलिस मारपीट का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
घायल कैदी की पहचान नवीन के रूप में हुई है, जो विचाराधीन कैदी है. पश्चिमी जिला पुलिस के अनुसार इस मामले में हरी नगर की पुलिस ने FIR दर्ज किया है. मामले में लोकल इंक्वायरी की जा रही है. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार दोपहर सूचना मिली थी कि जेल नंबर आठ में कैदियों पर हमला किया गया है, जिसमें आठ कैदियों को चोट आई है. लेकिन जांच में सिर्फ दो कैदियों के बीच झगड़े की बात सामने आई है.