दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राम मंदिर के उद्घाटन पर सजेगा सदर बाजार, 16 जनवरी को निकाली जाएगी विशाल श्रीराम शोभायात्रा - श्रीराम शोभायात्रा

Ram Mandir inauguration in Ayodhya: फेडरेशन की मीटिंग में सदर बाजार को सजाने का फैसला लिया गया है. 16 जनवरी से 22 जनवरी तक सभी दुकानों को लाइट से सजाया जाएगा. जानिए और क्या है तैयारी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 2, 2024, 3:07 PM IST

राम मंदिर के उद्घाटन पर सजेगा सदर बाजा

नई दिल्ली:श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर देशभर में धूम है. हर तरफ तैयारी चल रही है. ऐसे में एशिया की सबसे बड़ी मार्केट में से एक सदर बाजार भला कैसे पीछे रहता. यहां के 40 हजार से ज्यादा दुकानों वाले 89 मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 7 दिन तक पूरे बाजार को राममय करने का फैसला किया है. इसका ऐलान मंगलवार को सदर बाजार में आयोजित फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने किया.

फेडरेशन की तरफ से बताया गया, "श्री राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर 22 जनवरी को पूरे देश में बड़ा उत्सव मनाया जाएगा. उसी प्रकार सदर बाजार के व्यापारी भी बड़ी बेसबरी से इस दिन का इंतजार कर रहे हैं. तैयारियों को लेकर फेडरेशन द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग में सदर बाजार के प्रमुख व्यापारी नेता उपस्थित थे. फैसला लिया गया कि 15 जनवरी की रात से सदर बाजार को सजाने की शुरुआत कर दी जाएगी. 16 जनवरी को विशाल श्रीराम शोभायात्रा निकाली जाएगी.

यह शोभा यात्रा 12 टूटी से चलकर सदर बाजार की विभिन्न मार्केट होते हुए 12 टूटी चौक पर वापस संपन्न होगी. इसमें व्यापारी अपनी बाइक स्कूटर और गाड़ियों के साथ शामिल रहेंगे. श्री अयोध्या मंदिर की झांकियां भी इस शोभा यात्रा में शामिल होगी. जगह-जगह व्यापारी मंच लगाकर इस शोभा यात्रा का स्वागत करेंगे. सतपाल सिंह मांगा ने बताया कि 22 जनवरी को 12 टूटी चौक पर फुल स्क्रीन लगाया जाएगा. कमल कुमार ने बताया इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details