नई दिल्ली: भारत सरकार की गाइडलाइंस और दिल्ली सरकार के आदेश के बाद सोमवार को धर्मस्थल खोले जाएंगे. वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. दिल्ली छावनी में 80 साल पुराने श्री सनातन धर्म मंदिर को दिल्ली छावनी कमेटी ने कोविड-19 नियमों के साथ भक्तों के लिए खोलने की पूरी तैयारी की है. कोई भक्त भगवान के दर्शन के दौरान घंटों को ना छुए. इसके लिए मंदिर के सभी घंटों को कपड़ों से सील किया गया है.
एक बार में 5 भक्त करेंगे भगवान के दर्शन
कमेटी के महासचिव धर्मपाल मित्तल ने ईटीवी भारत को बताया कि मंदिर के मुख्य मार्गों पर गार्ड के साथ सैनिटाइजर की बोतल से भक्तों के हाथों को सैनिटाइज किया जाएगा. सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखते हुए मार्किंग कर दी गई हैं. थर्मल स्कैनिंग के जरिए आने वाले भक्तों को चेक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मंदिर प्रांगण में ज्यादा भीड़ को एकत्रित नहीं होने नहीं दिया जाएगा. 5 भक्तों को ही एक-एक करके भगवान जी के दर्शन को भेजा जाएगा.
मंदिर में प्रसाद पर प्रतिबंध
श्री सनातन धर्म मंदिर कमेटी दिल्ली छावनी ने कहा कि 65 साल से अधिक आयु वाले भक्तों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही 10 साल से छोटी उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं को दर्शन के लिए आने की मनाही होगी. मंदिर में भगवान के दर्शन 6 गज की दूरी से ही करने होंगे. साथ ही मंदिर में प्रसाद लाना, घंटे बजाना, पुष्पहार चढ़ाना जैसी बातों की सख्त मनाही होगी. दिल्ली सरकार के जो भी दिशा निर्देश होगा उसका पालन किया जायेगा.
मंदिर कमेटी के सदस्य नरेश प्रधान, सुरेन्द्र मंगल उपप्रधान, भारत भूषण, महेश सबरवाल कोषाध्यक्ष सभी कोविड19 नियम के पर्चे मंदिर के चारों तरफ लगा कर भक्तों को कोरोना वायरस बीमारी से जागरूक करने में लगे हैं.