नई दिल्ली: दशहरा की शाम दिल्ली के सैकड़ों स्थानों पर रावण दहन किया जाएगा. इसे लेकर दिल्ली पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियां फुल अलर्ट मोड पर है. इन सारे जगहों में से सबसे अधिक पुख्ता इंतजाम द्वारका सबसीटी के सेक्टर 10 में किया गया है. द्वारका के इस रामलीला ग्राउंड में मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रावण दहन करने के लिए आ रहे हैं, जिसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल अलर्ट मोड पर रखी गई है.
लाल किला मैदान में रामलीला शो को लेकर सुरक्षा चुस्त-दुरुस्त की गई है. इस पर डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार मीना कहते हैं, "क्षेत्र में 1500 पुलिस कर्मियों की उपस्थिति के साथ तीनों राम लीला शो में सुरक्षा, कानून और व्यवस्था और यातायात व्यवस्था की गई. आतंकवाद विरोधी उपाय भी उठाए गए हैं. वीवीआईपी के दौरे के लिए सुरक्षा उपाय किए गए हैं. आज रावण दहन को ध्यान में रखते हुए भीड़ नियंत्रण के उपाय किए गए हैं. अधिकतम क्षमता तक पहुंचने पर लोगों का प्रवेश रोक दिया जाएगा. राम लीला शो के अंदर बैग ले जाने की अनुमति नहीं है."
2019 में आए थे मोदी:रामलीला कमेटी के संरक्षक राजेश गहलोत ने बताया कि इससे पहले 2019 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रावण दहन किया था. उसके बाद दो साल कोविड के कारण रामलीला और रावण दहन का कार्यक्रम नहीं किया गया. गहलोत ने कहा कि यह द्वारका वासियों के लिए गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री लगातार दूसरी बार रामलीला ग्राउंड में रावण दहन करने आ रहे हैं.