दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में रावण दहन की तैयारी पूरी, सुरक्षा चाक-चौबंद, द्वारका में रावण दहन करने पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी

द्वारका सबसीटी के सेक्टर 10 में मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रावण दहन करेंगे. मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसे लेकर दिल्ली पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियां फुल अलर्ट मोड पर है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 24, 2023, 4:39 PM IST

द्वारका सबसीटी सेक्टर 10 रावण दहन

नई दिल्ली: दशहरा की शाम दिल्ली के सैकड़ों स्थानों पर रावण दहन किया जाएगा. इसे लेकर दिल्ली पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियां फुल अलर्ट मोड पर है. इन सारे जगहों में से सबसे अधिक पुख्ता इंतजाम द्वारका सबसीटी के सेक्टर 10 में किया गया है. द्वारका के इस रामलीला ग्राउंड में मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रावण दहन करने के लिए आ रहे हैं, जिसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल अलर्ट मोड पर रखी गई है.

लाल किला मैदान में रामलीला शो को लेकर सुरक्षा चुस्त-दुरुस्त की गई है. इस पर डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार मीना कहते हैं, "क्षेत्र में 1500 पुलिस कर्मियों की उपस्थिति के साथ तीनों राम लीला शो में सुरक्षा, कानून और व्यवस्था और यातायात व्यवस्था की गई. आतंकवाद विरोधी उपाय भी उठाए गए हैं. वीवीआईपी के दौरे के लिए सुरक्षा उपाय किए गए हैं. आज रावण दहन को ध्यान में रखते हुए भीड़ नियंत्रण के उपाय किए गए हैं. अधिकतम क्षमता तक पहुंचने पर लोगों का प्रवेश रोक दिया जाएगा. राम लीला शो के अंदर बैग ले जाने की अनुमति नहीं है."

2019 में आए थे मोदी:रामलीला कमेटी के संरक्षक राजेश गहलोत ने बताया कि इससे पहले 2019 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रावण दहन किया था. उसके बाद दो साल कोविड के कारण रामलीला और रावण दहन का कार्यक्रम नहीं किया गया. गहलोत ने कहा कि यह द्वारका वासियों के लिए गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री लगातार दूसरी बार रामलीला ग्राउंड में रावण दहन करने आ रहे हैं.

द्वारका सेक्टर 10 में इस बार 11वां भव्य रामलीला का आयोजन किया गया है. सोमवार देर शाम प्रधानमंत्री के पहुंचने की जानकारी दी गई. जब रामलीला की शुरुआत 15 अक्टूबर से हुई थी, तो बजरंग दल दिल्ली प्रांत और विश्व हिंदू परिषद द्वारा भी शौर्य जागरण यात्रा निकाली गई थी.

ये भी पढ़ें:Fire brigade Alert: रावण दहन के दौरान फायर ब्रिगेड अलर्ट, 15 महत्वपूर्ण जगहों पर वैन की तैनाती

कई रास्तों को किया गया डायवर्ट:हाल के दिनों में प्रधानमंत्री मोदी का द्वारका इलाके में यह दूसरा दौरा होगा. कुछ दिनों पहले मोदी ने यहां पर एक बड़े कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन और द्वारका सेक्टर 23 के नव निर्मित मेट्रो स्टेशन की भी शुरुआत की थी. प्रधानमंत्री के आने की घोषणा के साथ ही इलाके में सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दिए गए हैं और कई रास्ते को सुरक्षा दृष्टिकोण से डायवर्ट किए जा सकते हैं. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एनएसजी कमांडो के अलावा एसपीजी की टीम रहती है जो रामलीला मैदान में सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाएगी. दिल्ली पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियां रावण दहन को लेकर अलर्ट है.

ये भी पढ़ें:Farewell To Mother Goddess: दिल्ली के चितरंजन पार्क में सिंदूर खेला के साथ देवी दुर्गा को दी गई विदाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details