नई दिल्लीः पूर्वांचलियों के आस्था के महापर्व छठ पूजा (Festival of Faith Chhath Puja) में अब कुछ ही समय बचा है. ऐसे में जो बड़े-बड़े घाट हैं, उनको दुरुस्त करने का काम भी शुरू हो गया है, जिससे समय पर उन घाटों को छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए तैयार किया जा सके. इसी कड़ी में, नजफगढ के आसपास के इलाके के उन छठ घाटों को भी दुरुस्त किया जा रहा है, जिन घाटों में गंदे नालों का पानी ओवरफ्लो होकर भर गया था.
अम्बेडकर पैलेस के सबसे बड़े छठ घाट में बड़े-बड़े पम्पों को लगाकर यहां जमा नालों के गंदे पानी को निकाला जा रहा है. आपको बता दें कि ये छठ घाट इस इलाके का सबसे बड़ा छठ घाट है, जहां अंबेडकर पैलेस के अलावा जय विहार, दास गार्डन, घासीपुरा सहित कई अन्य कॉलोनीयों के लोग छठ की पूजा करते हैं. कुछ दिनों पहले तक सूखे छठ घाट में एक रात में ही अचानक नाले का गंदा पानी भर गया था, जिसके बाद पूर्वांचलियों के साथ स्थानीय लोग भी परेशान हो गए थे कि ऐसे में कैसे छठ घाट पर पूजा होगी. इसके बाद स्थानीय निगम पार्षद के प्रयास के बाद दिल्ली सरकार ने इस घाट पर बड़े-बड़े पम्पो से पानी निकलवाने के निर्देश दिए.
नजफगढ़ः छठ पूजा को लेकर तैयारियां जोरों पर, सरकार ने लगवाए पानी निकालने के लिए बड़े-बड़े पम्प
पूर्वांचलियों के आस्था के महापर्व छठ पूजा (Festival of Faith Chhath Puja) में अब कुछ ही समय बचा है. ऐसे में जो बड़े-बड़े घाट हैं, उनको दुरुस्त करने का काम भी शुरू हो गया है, जिससे समय पर उन घाटों को छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए तैयार किया जा सके.
पंप की मदद से पानी निकाला जा रहा.
ये भी पढ़ेंः पूर्वांचलवासियों की एकता से भयभीत लोग बना रहे हैं छठ पूजा को निशाना : मनोज तिवारी
जल्दी ही घाट से नाले के पानी को निकाल लिया जाएगा और इसके सूखते ही फिर इसे छठ की पूजा के लिए सजा कर तैयार किया जाएगा. गौरतलब है कि छठ पूजा का पूर्वांचल के लोगों में काफी महत्व है और हर साल इसे बड़ी ही आस्था और पवित्र तरीके से इसे मनाया जाता है.