दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अनलॉक-1 में खुली दुकानों पर ऐसे बरती जा रही है एहतियात - arvind kejriwal

देश में लागू हुए अनलॉक-1 में कई दुकानों को खोला गया है. ऐसे में इन दुकानों पर ग्राहकों के लिए क्या एहतियात बरती जा रही है. इसी को देखते हुए ईटीवी भारत की टीम पालम स्थित एक कॉस्मेटिक शॉप में पहुंची और टीम ने वहां कोरोना से बचाव के नियमों को परखा.

etv bharat reality checked shops about corona prevention methods
अनलॉक वन में खुली दुकानों में बरती जा रही एहतियात

By

Published : Jun 16, 2020, 7:42 PM IST

नई दिल्ली:अनलॉक-1 में छूट मिलते ही जहां दुकानों को खोला गया है. वहीं दुकानों पर ग्राहकों के न आने से दुकानदार परेशान हो रहे हैं. वहीं दुकानों में किस तरह की एहतियात बरती जा रही है. इसका रियलिटी चेक करने ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के पालम स्थित एक कॉस्मेटिक शॉप में पहुंची. टीम ने पाया कि दुकान के मालिक अपने ग्राहकों को कोरोना से बचाने के लिए सभी स्टाफ को ब्रीफ कर रहे थे.

अनलॉक वन में खुली दुकानों में बरती जा रही एहतियात


स्टाफ को दिए निर्देश

आपको बता दें कि यह दुकान पालम की सबसे बड़ी कॉस्मेटिक दुकानों में से एक है. जहां हर महंगे ब्रांड्स का सामान उपलब्ध रहता है. जब हमारी टीम दुकान के अंदर पहुंची तो टीम ने देखा कि दुकान के मालिक अपनी दुकान में मौजूद स्टाफ को एहतियात बरतते हुए कस्टमर को संभालने के निर्देश दे रहे थे.



ग्राहकों को करते हैं सेनेटाइज

वहीं जब ईटीवी भारत की टीम ने दुकान के मालिक से उनकी तरफ से ग्राहकों को सुरक्षित रखने के लिए उठाए गए कदम के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह लोग दुकान में आने वाले ग्राहकों को पहले सेनेटाइज करते हैं. जिसके बाद उन्हें मास्क और ग्लब्स देते हैं ताकि वह लोग इसका इस्तेमाल कर दुकान में आराम से शॉपिंग कर सकें. शॉपिंग करने के बाद वह लोग दुकान के बाहर रखे गए कूड़ेदान में अपने मास्क और ग्लब्स को डाल देते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा करने से हम लोग अपने दुकान के स्टाफ के साथ-साथ आने वाले ग्राहकों का भी ख्याल रखते हैं और बिना किसी के संपर्क में आए लोगों को शॉपिंग करने की सुविधा उपलब्ध कराते हैं.



रोजाना दुकान में सैनिटाइजेशन

इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि वह रोज अपनी दुकान में सैनिटाइजर का छिड़काव करते हैं और अपने दुकान के सभी स्टाफ को सोशल डिस्टेंसिंग बरतने के लिए कहते हैं. इसके साथ ही दुकान में काम कर रहे हैं स्टाफ को मास्क और हैंड कवर का भी इस्तेमाल करने के लिए भी कहते हैं. ताकि सभी ग्राहक सुरक्षित रह सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details