नई दिल्ली: आज पूरे देश में कारगिल दिवस मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली के द्वारका स्थित कारगिल अपार्टमेंट में शहीदों के परिजन और यहां रहने वाले लोग इकट्ठा हुए. इस दौरान लोगों ने पूजा और हवन करके वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनको याद किया.
अपार्टमेंट के प्रेसिडेंट अजीत नांदल ने कहा कि विजय वीर आवास योजना के तहत सेक्टर 18 में यह कारगिल अपार्टमेंट स्थापित किया गया था, जिसमें कारगिल शहीदों के परिवार वाले रहते हैं. हर साल 26 जुलाई को शहीदों की पत्नियां और वीर सपूतों के माता-पिता यहां इकट्ठा होते हैं. इस दौरान आरडब्लूए के मेंबर मिलकर हवन करते हैं. तिरंगा फहराते हैं और शहीदों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद करते हैं.
अजीत नांदल ने कहा कि किस तरह उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना देश की रक्षा करने के लिए इतनी बड़ी बलिदान दी. जब से यह अपार्टमेंट बना है, उस समय से हर वर्ष यह कार्यक्रम सब लोग मिलकर करते आ रहे हैं और आगे भी इसी तरह से चलता रहेगा.