दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पैरामिलिट्री फोर्स के साथ सुल्तानपुरी-मंगोलपुरी में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च - delhi police republic day

दिल्ली पुलिस समय-समय पर महत्वपूर्ण और संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर रही है. इसी कड़ी में मंगोलपुरी-सुल्तानपुरी सब डिवीजन में बाहरी जिला पुलिस की टीम ने डीसीपी डॉ अ. कोन के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया.

republic day preparation
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

By

Published : Jan 21, 2020, 8:36 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है और अलग-अलग पार्टियां अपने इलाके में चुनावी रैली और चुनाव प्रचार जोर-शोर से कर रही है. साथ ही 5 दिन बाद 26 जनवरी/गणतंत्र दिवस का उत्सव भी है. इसी को देखते हुए पुलिस समय-समय पर अपने अपने महत्वपूर्ण और संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च भी कर रही है.

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
आउटर डिस्ट्रिक्ट के मंगोलपुरी-सुल्तानपुरी सब डिवीजन में बाहरी जिला पुलिस की टीम ने डीसीपी डॉ अ. कोन के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया. जिसमें 100 से ज्यादा पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के साथ-साथ दिल्ली पुलिस की टीम भी साथ में मौजूद थी.

'लोगों में कॉन्फिडेंस बढ़ाना उद्देश्य'
डीसीपी ने बताया कि इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में कॉन्फिडेंस बढ़ाना है. जिससे की उन्हें हर समय लगे की पुलिस उनके बीच है और उन्हें किसी भी तरह का कोई डर या संकोच मन में ना आए.

कई अधिकारी भी हुए शामिल
इस फ्लैग मार्च के दौरान एसीपी मंगोलपुरी और सुल्तानपुरी के साथ-साथ थाने के एसएचओ भी मौजूद थे. ये फ्लैग मार्च मंगोलपुरी के एफ, आई और जी ब्लॉक झुग्गी तक भी पहुंचा. उसके बाद सुल्तानपुरी के मच्छी चौक, जलेबी चौक तक गई. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय आरडब्ल्यूए के मेंबरों से भी मुलाकात की और उन्होंने पुलिस के इस अभियान की सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details