नई दिल्ली: दिल्ली के बिंदापुर इलाके की एक मज़ार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देश के तिरंगे के ऊपर हरे रंग का झंडा लगा हुआ है. कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया. इस मामले में बिंदापुर पुलिस ने DDMA के गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में FIR दर्ज किया है. हालांकि इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
इस मामले में दिल्ली पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि ये किसी ने जानबूझ कर किया है या किस परिस्थित में हुआ. इसमें धार्मिक झंडे भी लगे हैं. पुलिस का कहना है कि 15 अगस्त को मजार पर तिरंगा भी लगाया गया था. वहीं पुलिस अब इस वीडियो की जांच करने की बात कह रही है.