नई दिल्ली: द्वारका जिला के डिस्ट्रिक्ट इन्वेस्टिगेशन यूनिट एंड इंटेलीजेंस की पुलिस टीम ने नकली घी बनाकर मार्केट में सप्लाई करने के मामले का खुलासा किया है. ये लोग नामी कंपनियों के नाम का इस्तेमाल करते हुए नकली घी बेचते थे. पुलिस ने भारी मात्रा में नकली घी जब्त किए हैं. मौके से काफी मात्रा में बने घी, रॉ मटेरियल और घी को बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले सामान को जब्त किया गया है.
द्वारका डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि यहां पर नकली घी बनाए जा रहे थे, जिसमें उपयोग में आने वाले सामान वहां पर मिले हैं. उनमें कई नामी घी बनाने वाली कंपनियां प्रमुख रूप से शामिल हैं. इस फर्जी फैक्ट्री के बारे में जानकारी मिलने पर डीआईयू और विजिलेंस की टीम ने नजफगढ़ के पास दिचाऊ कला में छापा मारा, जहां पर यह गोरखधंधा चल रहा था.
पुलिस को वहां से नकली घी बनाकर उसे आधा किलो और एक किलो के पैकेट में भरने वाले अलग-अलग ब्रांड के डब्बे भी मिले हैं. पुलिस के अनुसार मौके से करीब 350 कार्टून बने हुए घी और करीब 5500 पैकेट खाली घी के पैकेट मिले. भारी संख्या में भरे हुए कार्टून और खाली कार्टून बरामद हुए.