दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कई ब्रांडेड कंपनियों की बनाई जा रही थी नकली घी, छापेमारी कर पुलिस ने जब्त किए पैकेट्स और रॉ मैटेरियल - अलग अलग ब्रांड के डब्बे बरामद

द्वारका पुलिस ने नकली घी बनाकर सप्लाई करने वाली कंपनी में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली घी के पैकेट्स और घी समेत बनाने का सामान बरामद किया है. पुलिस को वहां से नकली घी बनाकर उसे आधा किलो और एक किलो के पैकेट में भरने वाले अलग-अलग ब्रांड के डब्बे भी मिले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 24, 2023, 5:17 PM IST

नकली घी का कारोबार

नई दिल्ली: द्वारका जिला के डिस्ट्रिक्ट इन्वेस्टिगेशन यूनिट एंड इंटेलीजेंस की पुलिस टीम ने नकली घी बनाकर मार्केट में सप्लाई करने के मामले का खुलासा किया है. ये लोग नामी कंपनियों के नाम का इस्तेमाल करते हुए नकली घी बेचते थे. पुलिस ने भारी मात्रा में नकली घी जब्त किए हैं. मौके से काफी मात्रा में बने घी, रॉ मटेरियल और घी को बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले सामान को जब्त किया गया है.

द्वारका डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि यहां पर नकली घी बनाए जा रहे थे, जिसमें उपयोग में आने वाले सामान वहां पर मिले हैं. उनमें कई नामी घी बनाने वाली कंपनियां प्रमुख रूप से शामिल हैं. इस फर्जी फैक्ट्री के बारे में जानकारी मिलने पर डीआईयू और विजिलेंस की टीम ने नजफगढ़ के पास दिचाऊ कला में छापा मारा, जहां पर यह गोरखधंधा चल रहा था.

पुलिस को वहां से नकली घी बनाकर उसे आधा किलो और एक किलो के पैकेट में भरने वाले अलग-अलग ब्रांड के डब्बे भी मिले हैं. पुलिस के अनुसार मौके से करीब 350 कार्टून बने हुए घी और करीब 5500 पैकेट खाली घी के पैकेट मिले. भारी संख्या में भरे हुए कार्टून और खाली कार्टून बरामद हुए.

ये भी पढ़ें:वेलकम हत्याकांड: कोर्ट से मामले को रेयरेस्ट ऑफ रेयर श्रेणी में रखने की अपील करेगी पुलिस, कड़ी सजा दिलाने की तैयारी

पुलिस कर रही कार्रवाई: वहां पर मौजूद दो काम करने वालों से पुलिस टीम ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह फैक्ट्री सुमित नाम का शख्स चलाता है. वह जगह उसके चाचा उम्मेद सिंह की है. पूछताछ और कागजात मांगने पर घी बनाने को लेकर कोई डॉक्यूमेंट नहीं पाए गए. उसके बाद पुलिस ने इस मामले में 63/65 कॉपीराइट एक्ट के तहत बाबा हरिदास नगर थाने में एफआईआर दर्ज की. फैक्ट्री के ओनर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस आगे की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ें:बुजुर्ग महिला की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details