नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट में पेट्रोलिंग के दौरान 3 साल की बच्ची को ढूंढ कर सही सलामत उसके पिता तक पहुंचाकर सराहनीय कार्य किया है.
पीसीआर यूनिट को मिली थी सूचना
पीसीआर की डीसीपी निशा पांडे के अनुसार, बुधवार को फतेहपुर बेरी इलाके में एएसआई महेश कुमार और कांस्टेबल अमित पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान उन्हें एक व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी कि उसे लावारिस हालत में 3 साल की बच्ची मिली है.
खेलते घर से दूर निकल गई थी बच्ची
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीसीआर यूनिट ने जब बच्ची से उसका नाम व उसके घर का पता पूछने की कोशिश की तो वह कुछ नहीं बता पाई. इसके बाद पीसीआर यूनिट ने उसे अपने साथ ले और आसपास के इलाकों में अनाउंसमेंट करनी शुरू कर दी. अनाउंसमेंट करते-करते जब पीसीआर यूनिट फतेहपुर बेरी के संतराम रोड पर पहुंची तो एक व्यक्ति पीसीआर वैन के पास आया और उसने कहा कि यह कोई भी बच्ची उसी की है. व्यक्ति ने बताया कि बच्चे खेलते खेलते घर से दूर निकल गई थी.
ये भी पढ़ें-रेल रोको अभियान: शाहबाद मोहम्मदपुर स्टेशन पर CRPF और BSF की तैनाती