नई दिल्ली:कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है, लोगों के रोजगार छूट गए हैं और आज की युवा पीढ़ी बेरोजगार बैठी है. उसको देखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा एक मुहिम 'हुनर है तो कदर है' की शुरुआत की गई है. जिसके तहत बेरोजगार बैठे युवा और नशे में लिप्त युवाओं को दिल्ली पुलिस द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है. जिससे वह अपने भविष्य को संवार सकें.
युवाओं की ऊर्जा का होगा सही इस्तेमाल
उत्तरी पश्चिमी जिला डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया यह मुहिम युवाओं के लिए है, जो कोरोना के कारण युवा बेरोजगार हो गए हैं. वह गलत कामों में ना जाए उसको देखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा इन युवाओं के लिए यह मुहिम की शुरुआत की है. जिसमें उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी और स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं में लगाया जाएगा.