नई दिल्ली:राजधानी के द्वारका जिला के उत्तम नगर थाना इलाके में किन्नर के गोद लिए बेटे की हत्या बीते बुधवार को की गई थी. मामले में दो दिन बाद भी पुलिस को हत्यारे का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. मृतक का नाम राज था जिसकी उम्र 19 साल थी. उसे जस्सी नामक किन्नर ने ही गोद लिया था जब से वह चार साल का था.
बुधवार को हुई राज की हत्या से जस्सी और उसके साथी किन्नर सदमे में है. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करके उन्हें पकड़ने में जुटी है. मृतक राज उत्तम नगर के काली बस्ती में रहता था. बुधवार शाम जब किसी काम से वह घर से निकला था तो रास्ते में कुछ लड़कों से उसकी बहस हो गई थी. विवाद इतना बढ़ा कि राज को गोली मार दी गई. घटना के बाद उसे नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.