नई दिल्ली:26 जनवरी पर शांतिपूर्ण किसानों का ट्रैक्टर परेड हिंसा में पूरी तरह तब्दील हो गया है. टिकरी बॉर्डर से निकलकर नांगलोई से नजफगढ़ जाने वाली रोड होते हुए वापस झड़ौदा की तरफ जाने वाले रूट पर किसान बैरिकेड तोड़कर इधर-उधर अपने ट्रैक्टर को ले जा रहे हैं. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने नांगलोई में 36 राउंड आंसू गैस के गोले दागे हैं. वहीं दिल्ली पुलिस के 3 जवान और सीआरपीएफ के 2 जवान के घायल होने की खबर सामने आ रही है.
किसानों को काबू करने के लिए पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले पुलिस से भिड़ने के लिए तैयार किसान
पुलिस लगातार आंसू गैस के गोले दाग रही है. जिसका थोड़ा बहुत असर दिखाई भी दे रहा है, लेकिन किसान तितर-बितर हो इसकी गुंजाइश बहुत कम लग रही है. इस वक्त दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर किसानों द्वारा किए जा रहे झड़प को रोकना काफी मुश्किल हो गया है, जिसके चलते पुलिस जहां आंसू गैस के गोले छोड़ रही है वहीं दूसरी तरफ किसान भी डंडा और लाठी लेकर पुलिस से भिड़ने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें:-संसद और राष्ट्रपति भवन की तरफ जा सकते हैं किसान, पुलिस का अलर्ट
इतना ही नहीं, कई जगह पत्थरबाजी की भी घटनाएं सामने आई हैं. दिल्ली पुलिस वाले गंभीर रूप से चोटिल भी हो गए हैं. अब देखना यह होगा कि उग्र हुए किसान कब शांत होंगे और यह आंदोलन कब तक चलेगा.